L&T Finance July-September Quarter Result: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 696.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 594.22 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 4,019.34 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 3,213.84 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 7,803.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6,432.48 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,381.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 1,124.74 करोड़ रुपये था।
L&T Finance शेयर फ्लैट नोट पर बंद
L&T Finance का शेयर बीएसई पर 18 अक्टूबर को फ्लैट रहकर 166.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 41,500 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले एक साल में महज 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 13.580.58 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,317.13 करोड़ रुपये रहा था।
वित्तीय नतीजों पर L&T Finance के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्त रॉय ने कहा कि कंपनी प्रोएक्टिव पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और लगातार कलेक्शन स्ट्रैटेजीस के माध्यम से सतत विकास और मुनाफा प्रदर्शित करने में सक्षम रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कई क्षेत्रीय बाधाओं और अस्थिर मैक्रो एनवायरमेंट के कारण चुनौतीपूर्ण रही है। हमारा अनुमान है कि क्षेत्रीय चुनौतियां अगली दो तिमाहियों तक बनी रह सकती हैं। आगे कहा कि हम अपनी आगे की रणनीति के बारे में आशावादी बने हुए हैं और चल रही क्षेत्रीय चुनौतियों के बावजूद, अपने ओवरऑल ट्रांसफॉरमेशन एजेंडे पर फोकस्ड हैं।