Kotak Mahindra Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 13% बढ़ा, NPA घटा

Kotak Mahindra Bank Q2 Result: तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 26,880 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 12,492.21 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Oct 19, 2024 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2024 तिमाही में Kotak Mahindra Bank के ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 12,203.82 करोड़ रुपये के रहे।

Kotak Mahindra Bank September Quarter Result: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5044 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,461 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 26,880 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 21,559.52 करोड़ रुपये थी।

ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 12,203.82 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 9,681 करोड़ रुपये थे। इस बीच ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7,537.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 6,342.98 करोड़ रुपये था। ​ग्रॉस एनपीए घटकर 1.48 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.69 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए 0.45 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

FY25 की पहली छमाही में कितना रहा मुनाफा


अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 12,492.21 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 8,611.23 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51,955.89 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 छमाही में 42,283.43 करोड़ रुपये थी।

RBL Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 30% घटा, NPA में आई कमी

सितंबर 2024 छमाही में ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 23,692.41 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 19,570.64 करोड़ रुपये थे। इस बीच ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14,319.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 12,343.19 करोड़ रुपये था।

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 30 सिंतबर 2024 तक बैंक की कंसोलिडेटेड नेटवर्थ 147,214 करोड़ रुपये थी। सितंबर महीने के आखिर तक बैंक के 5.2 करोड़ ग्राहक थे।

Kotak Mahindra Bank के स्टैंडअलोन नतीजे

स्टैंडअलोन बेसिस पर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 5,099 करोड़ रुपये और नेट इंट्रेस्ट इनकम 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,020 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.91 प्रतिशत रहा। 30 सितंबर 2024 तक एडवांसेज सालाना आधार पर 17% की ग्रोथ के साथ 419,108 करोड़ रुपये और एवरेज टोटल डिपॉजिट 16 प्रतिशत बढ़कर 446,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।