RBL Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 30% घटा, NPA में आई कमी

RBL Bank Q2 Result: सितंबर 2024 तिमाही में डिपॉजिट सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 107959 करोड़ रुपये और नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,882 करोड़ रुपये के रहे। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में आरबीएल बैंक की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 8731.11 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 7269.94 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Oct 19, 2024 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank के ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1,632 करोड़ रुपये के रहे।

RBL Bank September Quarter Result: वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में आरबीएल बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत घटकर 231.70 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 331 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 4459 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 3720 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 910 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड बेसिस पर नेट इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,615 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 5.04 प्रतिशत रहा। ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1,632 करोड़ रुपये के रहे।

RBL Bank की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सितंबर 2024 तिमाही में डिपॉजिट सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 107959 करोड़ रुपये और नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,882 करोड़ रुपये के रहे। इस दौरान ग्रॉस एनपीए घटकर 2.88 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 3.12 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी कम होकर 0.79 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 0.78 प्रतिशत था।

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे


अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में आरबीएल बैंक की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 8731.11 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 7269.94 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 582.75 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 650.57 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1,769 करोड़ रुपये, नेट इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 3,315 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 5.35 प्रतिशत रहा।

Tech Mahindra Q2 Result: सितंबर तिमाही में मुनाफा 153% बढ़ा, ₹15 का इंटरिम डिविडेंड घोषित

छमाही के दौरान ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,279 करोड़ रुपये के रहे। कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 107,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,882 करोड़ रुपये के रहे। ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 25 बेसिस पॉइंट घटकर 2.88 प्रतिशत पर आ गया, वहीं नेट NPA सालाना आधार पर 1 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ 0.79 प्रतिशत हो गया। छमाही के दौरान बैंक ने 4.8 लाख नए कस्टमर जोड़े।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।