Tech Mahindra September Quarter Result: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 153 प्रतिशत बढ़कर 1250 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 493.9 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13313.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12863.9 करोड़ रुपये था।
EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) सालाना आधार पर 63.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,750 करोड़ रुपये हो गया। EBIT मार्जिन 9.6 प्रतिशत रहा।
अप्रैल-सितंबर छमाही के नतीजे
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में टेक महिंद्रा का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 26318.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 26022.9 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2122.3 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में मुनाफा 1208.9 करोड़ रुपये था।
टेक महिंद्रा देगी 15 रुपये का इंटरिम डिविडेंड
टेक महिंद्रा ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 15 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए 1 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे इंटरिम डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 17 नवंबर को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
एंप्लॉयीज की संख्या पर टेक महिंद्रा ने बयान में कहा है कि सितंबर 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में 154,273 कर्मचारी थे। कर्मचारियों की संख्या में तिमाही आधार पर 6,653 और सालाना आधार पर 3,669 की वृद्धि हुई है। 18 अक्टूबर को टेक महिंद्रा का शेयर बीएसई पर 1688 रुपये पर बंद हुआ।