Kotak Mahindra Bank Q4: मुनाफा 18% बढ़ा, ब्याज से होने वाली कमाई 13.2% बढ़ी, 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान

Kotak Mahindra Bank Q4: बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में बैंक का GNPA घटकर 1.39 फीसदी पर रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.78 फीसदी पर रहा था

अपडेटेड May 04, 2024 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
नेट एनपीए सालाना आधार पर 0.37 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी पर आ गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Kotak Mahindra Bank Q4:  भारत के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक को 4133 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3496 करोड़ रुपये को मुनाफे से 18 फीसदी ज्यादा है।

     

    अनुमान से अच्छे रहे नतीजे


    31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है। कोटक बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। बता दें कि CNBC-TV18 को पोल में बैंक के मुनाफे के 3,376.9 करोड़ रुपए पर और ब्याज आय के 6,670.2 करोड़ रुपए पर रहने के अनुमान किया गया था। जबकि ये आंकड़े अनुमान से ज्यादा 4,133.3 करोड़ रुपए और 6,909.4 करोड़ रुपए पर रहे हैं।

    असेट क्वालिटी में सुधार

    इस अवधि में बैंक का GNPA (ग्रॉस एनपीए) घटकर 1.39 फीसदी पर रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.78 फीसदी पर रहा था। इस तरह नेट एनपीए (NNPA) भी सालाना आधार पर 0.37 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी पर आ गया है।

    तिमाही आधार पर देखें तो रुपए में बैंक की ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 6,301.7 करोड़ रुपए से घटकर 5,274.8 करोड़ रुपए पर और नेट एनपीए 1,225.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,270.6 करोड़ रुपए पर रहा है। प्रतिशत में देखें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.73 फीसदी से घटकर 1.39 फीसदी पर और नेट एनपीए बिना किसी बदलाव के  0.34 फीसदी पर रहा है।

    नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.28 फीसदी पर रही 

    चौथी तिमाही में कोटक बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 5.22 फीसदी से बढ़कर  5.28 फीसदी पर रही है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3 मई को 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1547.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।

    2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

    बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है। बैंक ने कहा है कि यह एलान आगामी एजीएम में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

    Britannia Q4: नेट प्रॉफिट 3.8% गिरकर रहा 537 करोड़, रेवन्यू में मामूली बढ़त

    आईटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए निवेश बढ़ाने का एलान

    कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि वह आरबीआई की कार्रवाई के बैंक के कारोबार पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए संसाधनों को फिर से समायोजित करने पर विचार कर रहा है। बैंक का मानना है कि आरबीआई के निर्देशों का उसके समग्र कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।  बैंक अपने आईटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए निवेश बढ़ाएगा।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 04, 2024 1:27 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।