L&T Finance Q3 results: एलएंडटी फाइनेंस ने आज 20 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.2 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 626.40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट आई है।