WeWork India IPO: को-वर्किंग स्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया के IPO के लिए 7 अक्टूबर को बोली बंद हुई। अब निवेशकों की दिलचस्पी इसके अलॉटमेंट को लेकर है जो आज रात यानी 8 अक्टूबर को फाइनल होने वाली है। वीवर्क इंडिया IPO का प्राइस बैंड ₹615 से ₹648 प्रति शेयर था। 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चले इस ₹3,000 करोड़ के आईपीओ को अंतिम दिन 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,348 करोड़ जुटाए थे। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और कितना है इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम।