Get App

WeWork India IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

WeWork India IPO Allotment: 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बोली के लिए खुले इस ₹3,000 करोड़ के आईपीओ को अंतिम दिन 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वीवर्क इंडिया IPO का प्राइस बैंड ₹615 से ₹648 प्रति शेयर था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:04 PM
WeWork India IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,348 करोड़ जुटाए थे

WeWork India IPO: को-वर्किंग स्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया के IPO के लिए 7 अक्टूबर को बोली बंद हुई। अब निवेशकों की दिलचस्पी इसके अलॉटमेंट को लेकर है जो आज रात यानी 8 अक्टूबर को फाइनल होने वाली है। वीवर्क इंडिया IPO का प्राइस बैंड ₹615 से ₹648 प्रति शेयर था। 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चले इस ₹3,000 करोड़ के आईपीओ को अंतिम दिन 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,348 करोड़ जुटाए थे। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और कितना है इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जिन निवेशकों ने वीवर्क इंडिया IPO में बोली लगाई है, वे अलॉटमेंट स्टेटस को कंपनी के आधिकारिक रजिस्ट्रार या BSE/NSE की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट स्टेटस जल्द ही लाइव हो जाएगा।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें