Get App

Karwa Chauth 2025: बिना पार्लर जाए करवाचौथ पर दिखें सबसे खूबसूरत, जानें घर बैठे ग्लो पाने के टिप्स

Karwa Chauth 2025 beauty tips: करवाचौथ के दिन हर सुहागन चाहती है कि उसका चेहरा चांद की तरह दमकता रहे। इस खास मौके पर पार्लर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि घर पर मौजूद कुछ आसान नुस्खे आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो दे सकते हैं। बस कुछ दिनों तक इन टिप्स को अपनाएं और करवाचौथ पर पाएं दमकती, निखरी हुई स्किन

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 2:00 PM
Karwa Chauth 2025: बिना पार्लर जाए करवाचौथ पर दिखें सबसे खूबसूरत, जानें घर बैठे ग्लो पाने के टिप्स
Karwa Chauth 2025 beauty tips: अगर आपकी त्वचा डल और बेजान लग रही है, तो नींबू और शहद का ये कॉम्बिनेशन कमाल करेगा।

करवाचौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का इंतजार सुहागिनें पूरे साल करती हैं ताकि अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना कर सकें। करवाचौथ के मौके पर महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर व्रत खोलती हैं। लेकिन इस खास दिन की सबसे खूबसूरत बात होती है सोलह श्रृंगार — वो श्रृंगार जो न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। हर महिला चाहती है कि इस दिन उसका चेहरा चमकता रहे और वो सबसे ज्यादा निखरी हुई दिखे।

अगर आप भी करवाचौथ पर अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो इसके लिए महंगे पार्लर या ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू और आसान उपाय ऐसे हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से निखार देंगे और करवाचौथ की रात आपको बनाएंगे सबसे ज्यादा खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरी हुई।

हल्दी और दूध का फेस मास्क

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप क्लीन करते हैं और चेहरे की टैनिंग हटाकर नेचुरल ग्लो लाते हैं। दूध स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है। इसके लिए बस 1 चम्मच हल्दी में 2 चम्मच दूध मिलाकर फेस पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक चेहरे की थकान मिटाकर इंस्टेंट फ्रेशनेस देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें