LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ₹11,607 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। अब ग्रे मार्केट में भी इसने स्पीड पकड़ ली है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले यह अपर प्राइस बैंड से ₹318 यानी 27.89% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर था लेकिन जिस दिन इश्यू खुला, जीएमपी गिरकर ₹298 यानी 26.14% पर आ गई। दूसरे दिन इसने ₹300 का लेवल फिर छुआ और अब आज यानी इश्यू सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जीएमपी ₹325 यानी 28.51% हो गई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। बता दें कि टाटा कैपिटल (Tata Capital) के ₹15500 करोड़ और एचडीबी फाइनेंशियल (HDB Financial) के ₹12500 करोड़ के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया है।