Mazagon Dock Q1 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने आज 28 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमााही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 35 फीसदी घटकर 452 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 325 करोड़ रुपये रहा था।