Paytm Q1 Results: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने शुक्रवार 21 जुलाई को अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 357 करोड़ रुपये पर आया। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 644 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर तुलना करने पर कंपनी का घाटा बढ़ा है क्योंकि मार्च तिमाही में इसका घाटा 168 करोड़ रुपये रहा था।