Paytm Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा और बढ़ा, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 36% आया नीचे

Paytm Q1 Earnings: तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,342 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 792 करोड़ रुपये का रहा। RBI ने इस साल जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस की एसोसिएटेड एंटिटी Paytm Payments Bank के ऑपरेशंस पर प्रतिबंध लगा दिए

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
Paytm का कहना है कि आगे बढ़ते हुए उम्मीद है कि रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा।

Paytm June Quarter Results: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शुद्ध घाटा और बढ़ गया है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए जारी किए गए वित्तीय नतीजों के अनुसार, कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा एक साल पहले के 358.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,342 करोड़ रुपये था।

जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 792 करोड़ रुपये का रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में Paytm ने कहा, "आगे बढ़ते हुए, हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा, जो GMV, बढ़ते मर्चेंट बेस, ऋण वितरण व्यवसाय में रिकवरी और लागत अनुकूलन पर निरंतर फोकस जैसे ऑपरेटिंग मापदंडों में वृद्धि से प्रेरित होगा।"

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस की एसोसिएटेड एंटिटी Paytm Payments Bank Limited (PPBL) के ऑपरेशंस पर प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते कंपनी के कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है। मार्च 2024 तिमाही में Paytm ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया। विजय शेखर शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


Paytm शेयर की चाल

19 जुलाई को पेटीएम के शेयर में तेजी रही। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 438.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक उछलकर 472.15 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 458.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 29100 करोड़ रुपये पर है।

CEAT Q1 Results: टायर बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 6.6% बढ़ा, रेवेन्यू में 9% का उछाल

FY24 में कितना रेवेन्यू

पूरे वित्त वर्ष 2024 में पेटीएम का रेवेन्यू 25 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 9,978 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 19, 2024 11:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।