PVR Inox Q1 Results: देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी, पीवीआर आईनॉक्स ने शुक्रवार 19 जुलाई को अपने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 178.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का अकाल रहा और बाकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी कम मिली। इसके चलते उसका घाटा बढ़ गया। यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब PVR आईनॉक्स घाटे में रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में भी 130 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। एनालिस्ट्स ने जून तिमाही में कंपनी का घाटा 174 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।