RBL Bank December Quarter Result: प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घटकर 32.63 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 233.09 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी स्टैंडअलोन इनकम एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत बढ़कर 4609.66 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3968.95 करोड़ रुपये थी।
RBL Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन दिसंबर 2024 तिमाही में 4.90 प्रतिशत रहा। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 1,585 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग प्राॅफिट सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 997 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ऑपरेटिंग खर्च एक साल पहले के मुकाबले 7 प्रतिशत बढ़कर 1,662 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
एसेट क्वालिटी कितनी सुधरी
शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में RBL बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 2.92 प्रतिशत रह गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3.12 प्रतिशत था। इसी तरह नेट NPA रेशियो भी कम होकर 0.53 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 0.80 प्रतिशत था।
दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक के नेट एडवांस सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 90,412 करोड़ रुपये और रिटेल एडवांस 19 प्रतिशत बढ़कर 55,199 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। टोटल डिपॉजिट का आंकड़ा एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 106,753 करोड़ रुपये हो गया। CASA रेशियो 32.8 प्रतिशत रहा।
एक साल में 45 प्रतिशत टूटा RBL Bank का शेयर
RBL Bank का शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी को बीएसई पर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 155.10 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9,400 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 45 प्रतिशत कमजोर हुई है। 2 सप्ताह में शेयर 4 प्रतिशत नीचे आया है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।