SBI Q1 Results : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में एसबीआई का मुनाफा 178 फीसदी बढ़कर 16884 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि बाजार का अनुमान था कि इस अवधि में बैंक को 15838 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है।
