Get App

SBI Q1 Results: नेट प्रॉफिट 178% बढ़कर 16884 करोड़ रुपये रहा, एसेट क्वालिटी भी सुधरी

SBI Q1 Results : 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 40737.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 3:24 PM
SBI Q1 Results: नेट प्रॉफिट 178% बढ़कर 16884 करोड़ रुपये रहा, एसेट क्वालिटी भी सुधरी
SBI Q1 Results : एसबीआई का मुनाफा 178 फीसदी बढ़कर 16884 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था

SBI Q1 Results : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में एसबीआई का मुनाफा 178 फीसदी बढ़कर 16884 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि बाजार का अनुमान था कि इस अवधि में बैंक को 15838 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है।

ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर आई

30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 40737.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 31196 करोड़ रुपए रही थी।

एसेट क्वालिटी सुधरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें