Tata Elxsi Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 13 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से भी कमजोर रहा। LSEG के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, एनालिस्ट्स ने मार्च तिमाही में टाटा एलेक्सी का मुनाफा 182 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
