Tata Motors Q2 Results: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3,764 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में टाटा मोटर्स को 945 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। टाटा मोटर्स के शेयर आज 2 नवंबर को 1.51 फीसदी बढ़कर 636.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सीएनबीसी-टीवी18 पोल के 13,681 करोड़ की तुलना में दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का EBITDA 13,767 करोड़ रुपये रहा। वहीं, सितंबर तिमाही में मार्जिन 12.8 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 13.1 फीसदी हो गया।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हम बाहरी चुनौतियों के बावजूद मांग को लेकर आशावादी बने हुए हैं और मॉडरेट इन्फ्लेशन वाले माहौल की आशा करते हैं। जेएलआर में अच्छी ऑर्डर बुक, CV में हैवी ट्रकों की मजबूत मांग और PV में एक्साइटिंग न्यू जनरेशन प्रोडक्ट्स के कारण हमारा लक्ष्य H2 में मजबूत प्रदर्शन देने का है। बेहतर मिक्स, JLR में लगातार लो-ब्रेक-ईवन, CV में डिमांड-पुल स्ट्रेटेजी के एग्जीक्यूशन और PV/EV में प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के कारण हमारे वित्तीय प्रदर्शन में और सुधार होने की उम्मीद है।"
दूसरी तिमाही में जेएलआर का रेवेन्यू 6.9 बिलियन पाउंड रहा और पहली छमाही का रेनेन्यू रिकॉर्ड 13.8 बिलियन पाउंड रहा, जो सालाना आधार पर क्रमशः 30 फीसदी और 42 फीसदी अधिक है। हायर होलसेल, बेटर मिक्स, लागत में कटौती और डिमांड जनरेशन में निवेश के चलते यह प्रदर्शन देखने को मिला है।
टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पीबी बालाजी ने कहा, “यह देखकर खुशी हो रही है कि इस तिमाही में सभी बिजनेस अपनी अलग-अलग प्लान्स को पूरा कर रहे हैं। एक मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन, सीजनली मजबूत H2 और कैश वृद्धि पर लगातार फोकस के साथ हम इस गति को बनाए रखने के लिए कॉन्फिडेंट हैं।