देश की दिग्गज ऑटो मेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors Limited) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस कम होकर 1,032.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि इसके पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस 7,605 करोड़ रुपये पर रहा था।
चौथी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड आय में सालाना आधार 11.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 78,439 करोड़ रुपये पर रही है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 80,537 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिट 8282.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 7,346 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी की एबिट मार्जिन 10.5 फीसदी पर रही है जिसके CNBC-TV18 के पोल में 9.1 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
कंपनी के JLR कारोबार पर नजर डालें तो इसकी रेवेन्यू सालाना आधार पर 27.1 फीसदी घटकर 4.8 अरब पाउंड पर रही है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 6.5 अरब पाउंड रही थी।
कंपनी के JLR कारोबार का एबिट मार्जिन 12.6 फीसदी पर रहा है । वहीं CNBC-TV18 के पोल इसके 9.5 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 15.3 फीसदी पर था। चौथी तिमाही में JLR वॉल्यूम 79,000 यूनिट रही है जबकि CNBC-TV18 के पोल इसके 76526 यूनिट पर रहने का अनुमान किया गया था।
स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष कीचौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडएलोन 413.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि CNBC-TV18 के पोल इसके 97.2करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
इस तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17,338.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि CNBC-TV18 के पोल इसके26,478 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन एबिटडा 1,386 करोड़ रुपये के अनुमान के मुताबिक 1,066.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि 1,066.8 स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 5.2 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 6.1 फीसदी पर रहा है।