Get App

Tata Power Q1 results: मुनाफा 103% बढ़कर 794.60 करोड़ रुपए रहा, आय भी 43% बढ़ी

अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 11.6 फीसदी पर रही है जो कि अप्रैल जून 2021 तिमाही में 23.1 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 5:44 PM
Tata Power Q1 results: मुनाफा 103% बढ़कर 794.60 करोड़ रुपए रहा, आय भी 43% बढ़ी
सालाना आधार पर अप्रैल -जून 2022 तिमाही में कंपनी का एबिटडा 2,345.1 करोड़ रुपये से घटकर 1,683.3 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Tata Power Q1 results: टाटा पावर ने अप्रैल -जून 2022 तिमाही के पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है । इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 103.2 फीसदी बढ़कर 794.60 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी की आय में बढ़ोतरी के साथ ही इसके मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल -जून 2021 की अवधि में कंपनी का मुनाफा 391.03 करोड़ रुपये पर रहा था।

पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 43.1 फीसदी की बढ़त के साथ 14,495.5 करोड़ रुपये पर रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल -जून 2021 की अवधि में टाटा पावर की रेवेन्यू 10,132.4 करोड़ रुपये पर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें