TikTok Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कंजर्वेटिव मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) और उनके बेटे लाचलन टिकटॉक को खरीद सकते हैं। अमेरिकी मीडिया फॉक्स न्यूज की 'द संडे ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि अमेरिका में टिकटॉक को बचाने के लिए लाचलन मर्डोक लगे हुए हैं। हालांकि ट्रंप के मुताबिक सिर्फ रूपर्ट मर्डोक और लाचलन मर्डोक ही नहीं बल्कि टिकटॉक से जुड़े सौदे की दौड़ में ओरेकल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लैरी एलिजन और डेल टेक्नोलॉजीज के सीईओ माइकल डेल भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ और दिग्गज भी इस दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं।