Credit Cards

TCS Q2 Results: बाजार के अनुमानों से अच्छा रहा टीसीएस का नतीजा, मुनाफा 9% बढ़कर 11,342 करोड़ पर पहुंचा

TCS Q2 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार 11 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये रहा।

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
TCS का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 59,692 करोड़ रुपये रहा

TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार 11 अक्टूबर को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच मजबूत ऑर्डर बुक से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। खासतौर से BFSI सेगमेंट से। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBIT 14,483 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर टीसीएस का EBIT 5.3% बढ़ा है।

वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 8 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने दूसरी तिमाही के दौरान करीब 11.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट जीते, जो पिछली तिमाही से अधिक है।

तिमाही आधार पर टीसीएस के नतीजे बाजार के अनुमानों से अधिक रहे हैं। हालांकि इसकी रुपये में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों से कम रही है। डॉलर के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.2 फीसदी गिरकर 7.2 अरब डॉलर रहा।


यह भी पढ़ें- TCS Share Buy Back: TCS के निवशकों को बंपर मुनाफा, 15% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी कंपनी

प्रति शेयर 9 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

नतीजों के साथ टीसीएस ने योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर 9 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 7 नवंबर 2023 को कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के मेंबर्स रजिस्टर में दर्ज होंगे।

TCS के नतीजे बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद आया। इससे पहले इसका शेयर एनएसई पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3,613 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 10.78 फीसदी की तेजी आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।