TCS Q4 Results Preview: आईटी सेक्टर की भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services (TCS) आज वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। TCS Q4 के नतीजों के साथ कंपनी 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अपनी आय की भी घोषणा करेगी। भारतीय आईटी सेक्टर का Q4FY25 के दौरान मिले-जुले नतीजे रहने की उम्मीद है। सेक्टर पर लगातार रेगुलेटर और आर्थिक अनिश्चितताओं का असर पड़ने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बिगड़ते व्यापक आर्थिक माहौल से आईटी सेक्टर के Q4 के नतीजों और वित्त वर्ष 2026 के लिए गाइडेंस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।