Credit Cards

Tech Mahindra Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 92% बढ़कर ₹983 करोड़, रेवेन्यू में 1.4% का मामूली इजाफा

Tech Mahindra Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में टेक महिंद्रा के खर्च सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम होकर 12011.3 करोड़ रुपये पर आ गए, जो एक साल पहले 12514.8 करोड़ रुपये थे। कंपनी का मार्केट कैप 1.62 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
17 जनवरी को Tech Mahindra के शेयर में बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट रही।

Tech Mahindra December Quarter Result: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 983.2 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 510.4 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 1.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13285.6 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 13101.3 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में टेक महिंद्रा के खर्च सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम होकर 12011.3 करोड़ रुपये पर आ गए, जो एक साल पहले 12514.8 करोड़ रुपये थे। कंपनी की कुल आय 13302.1 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 13188.8 करोड़ रुपये थी।

Tech Mahindra के शेयर में गिरावट 


17 जनवरी को Tech Mahindra के शेयर में गिरावट रही। बीएसई पर कीमत लगभग 2 प्रतिशत टूटकर 1658.85 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1.62 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं एक सप्ताह में लगभग 3 प्रतिशत नीचे आया है।

SBI Life Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 71% बढ़ा, प्रीमियम से आय में 11% की बढ़ोतरी

टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रोहित आनंद ने कहा, 'हमने तिमाही और साल-दर-साल आधार पर EBIT मार्जिन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में वृद्धि दर्ज की है। यह प्रोजेक्ट फोर्टियस के तहत हमारे टारगेटेड एक्शंस के चलते है। साथ ही प्राथमिकता वाले ​वर्टिकल्स और बाजारों में नए सौदे जीतने में लगातार वृद्धि हुई है। '

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।