Credit Cards

UltraTech Cement Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 17% गिरा, रेवेन्यू 3% बढ़ा; शेयर 7% उछला

UltraTech Cement Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कुल कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 15,604.85 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 14,531.04 करोड़ रुपये के थे। अल्ट्राटेक सीमेंट का मार्केट कैप 3.29 लाख करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
23 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी है।

UltraTech Cement December Quarter Result: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.30 प्रतिशत गिरकर 1,469.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,776.98 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 17,193.33 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 16,739.97 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के कुल कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 15,604.85 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 14,531.04 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

UltraTech Cement शेयर 8 प्रतिशत तक उछला


23 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी है। बीएसई पर दिन में कीमत 8 प्रतिशत तक उछलकर 11563.55 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत तेजी के साथ 11422.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.29 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में शेयर 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 11,763.50 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 9,624.70 रुपये है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 12,143.90 रुपये 16 दिसंबर 2024 को क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 9,250.10 रुपये 19 अप्रैल 2024 को देखा था।

HDFC BANK Q3 Result: मुनाफा बढ़कर 16,735 करोड़, NII बढ़कर हुई 30,653 करोड़ रुपये

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, अल्ट्राटेक सीमेंट का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 14,905.23 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 796.89 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

अल्ट्राटेक सीमेंट अब इंडिया सीमेंट्स में मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन गई है। इसके लिए 7000 करोड़ रुपये की डील को भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट की पहले से 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2024 में अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसमें और 10,13,91,231 इक्विटी शेयरों या 32.72% हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली। इसके बाद अब अल्ट्राटेक की इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी 17,19,55,887 शेयरों के साथ 55.49 प्रतिशत हो गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।