UltraTech Cement March Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,474.79 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 2,258.58 करोड़ रुपये से 9.5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 2,482.04 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 2,258.12 करोड़ रुपये था।
ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 23,063.32 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 20,418.94 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 20,044.49 करोड़ रुपये के हो गए। मार्च 2024 तिमाही में ये 17,381.09 करोड़ रुपये के थे।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान UltraTech Cement का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 6,039.64 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 7,003.96 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू बढ़कर 75,955.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 70,908.14 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 77.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में मेंबर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह डिविडेंड कंपनी की ओर से अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। वित्त वर्ष 2024 के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट ने 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
28 अप्रैल को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 12132 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 1 प्रतिशत तक उछला था और 12341 रुपये पर 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 9,415 रुपये 9 मई 2024 को देखा गया।