Get App

Varun Beverages Q4: कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर हुआ 132 करोड़ रुपये, रेवन्यू में भी दिखा इजाफा

Varun Beverages Q4: Varun Beverages ने आज यानी कि 5 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 132 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 2:12 PM
Varun Beverages Q4: कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर हुआ 132 करोड़ रुपये, रेवन्यू में भी दिखा इजाफा
Varun Beverages का दिसंबर तिमाही में कुल रेवन्यू 2,731 करोड़ रुपये रहा। ये एक साल पहले की समान अवधि के 2,257 करोड़ रुपये के रेवन्यू से 21 प्रतिशत अधिक है

Varun Beverages Q4: वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने 5 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 132 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले की अवधि में हुए 75 करोड़ रुपये के मुनाफे से ये 77 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 2,731 करोड़ रुपये रहा। ये एक साल पहले की समान अवधि के 2,257 करोड़ रुपये के रेवन्यू से 21 प्रतिशत अधिक है। कैलेंडर वर्ष 2023 में प्रति केस नेट रियलाइजेशन 7.0% बढ़कर 175.7 रुपये तक पहुंच गया। यह ग्रोथ भारतीय बाजारों में छोटे SKU (250ml) के मिक्स में निरंतर ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रति केस हायर रियलाइजेशन के कारण नजर आई।

वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ये पेय उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है। अमेरिका के बाहर दुनिया भर में ये पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष को फॉलो करती है।

तिमाही के लिए कंपनी का EBIDTA 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 419 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की EBIDTA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 13.6 प्रतिशत की तुलना में 15.3 प्रतिशत रहा। ऐसा बढ़े हुए रियलाइजेशन और हायर ग्रॉ मार्जिन के कारण हुआ।

"हम भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने पर फोकस करना जारी रखेंगे। हम प्रोडक्ट कैटेगरीज पर जोर देंगे जो कंज्यूमर प्राथमिकताओं के अनुरूप हों। CY2023 के जरिये हमने निरंतर सफलता के लिए एक ठोस आधार स्थापित किया है। हम आने वाले वर्षों में हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए सतत ग्रोथ और वैल्यू प्रदान करने की हमारी क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं।" ऐसा कंपनी के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें