Varun Beverages Q4: वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने 5 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 132 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले की अवधि में हुए 75 करोड़ रुपये के मुनाफे से ये 77 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 2,731 करोड़ रुपये रहा। ये एक साल पहले की समान अवधि के 2,257 करोड़ रुपये के रेवन्यू से 21 प्रतिशत अधिक है। कैलेंडर वर्ष 2023 में प्रति केस नेट रियलाइजेशन 7.0% बढ़कर 175.7 रुपये तक पहुंच गया। यह ग्रोथ भारतीय बाजारों में छोटे SKU (250ml) के मिक्स में निरंतर ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रति केस हायर रियलाइजेशन के कारण नजर आई।