Wipro Q1 Result: आईटी कंपनी विप्रो ने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12% बढ़कर 2870 करोड़ रुपए रहा। बेंगलुरु स्थित इस आईटी कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 2563 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। FY24 की पहली तिमाही में विप्रो का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2870 करोड़ रुपये रहा, जबकि एनालिस्ट्स को 2,976 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था।
6 फीसदी बढ़ा राजस्व, लेकिन उम्मीद से कम
जून तिमाही के दौरान Wipro का राजस्व सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एनालिस्ट्स को इस अवधि में 23014 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद थी। FY23 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 21,528 करोड़ रुपये था। राजस्व में गिरावट मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) वर्टिकल में लगातार कमजोरी के चलते आई है।
अन्य आईटी कंपनियां भी दबाव में
अन्य बड़ी आईटी कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के आंकड़े धीमी तिमाही के कारण अनुमान के अनुरूप रहे, जबकि HCLTech को सभी मोर्चों पर एनालिस्ट्स के अनुमान की तुलना में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। यह ऐसे समय में आया है जब आईटी कंपनियां मैक्रो इकोनॉमिक अनिश्चितताओं के कारण मांग में अस्थिरता और निकट अवधि की चुनौतियों के बारे में बात कर रही हैं, साथ ही कंपनियों ने प्रोजेक्ट्स में गिरावट की रिपोर्ट दी है।
Wipro के शेयर हरे निशान पर बंद
आईटी कंपनी Wipro के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 13 जुलाई को 0.75 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह 394.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है।