Get App

Dabur को ₹493.5 करोड़ का मुनाफा, घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 18.1% रही

वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में Dabur को 493.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2021 पर 7:41 PM
Dabur को ₹493.5 करोड़ का मुनाफा, घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 18.1% रही

Dabur ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में Dabur को 493.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 397 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 470 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में  सालाना आधार पर कंपनी की रेवेन्यू 2,728.8 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2553 करोड़ रुपये रही थी।  CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 2,605 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA 574.2 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की EBITDA 492 करोड़ रुपये रही थी।   CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 562 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 21 फीसदी पर रही है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 20.9 फीसदी पर रही थी। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके  21.6  फीसदी रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 18.1 फीसदी पर रही है जबकि इसके 11 से 13 फीसदी के बीच रहने का अनुमान था।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें