भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर गाड़ियों का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है। इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026-27 तक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी बढ़कर 13 पर्सेंट हो गई। मार्च 2024 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में टू-व्हीलर्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी 5 पर्सेंट है। वित्त वर्ष 2020-21 से 2023 तक में टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।
