HPCL Q4 Results: मुनाफा 18% बढ़ा, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट; डिविडेंड का ऐलान

HPCL का तिमाही मुनाफा 18% बढ़ा और ₹10.5 डिविडेंड का ऐलान भी किया। आइए जानते हैं कि कंपनी के रेवेन्यू और रिफाइनिंग मार्जिन के साथ शेयरों का क्या हाल रहा है।

अपडेटेड May 06, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
HPCL के शेयर 3.04% की गिरावट के साथ 397.40 रुपये पर बंद हुए।

HPCL Q4 Results:  Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) ने सोमवार (6 मई) को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ ₹3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,843 करोड़ रहा था। हालांकि, दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मुनाफा 11% घटा है, जब HPCL ने ₹3,770 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

रिफाइनिंग मार्जिन में कमजोरी

Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू ₹1.18 लाख करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 2% की गिरावट है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) घटकर $5.74 प्रति बैरल रह गया। पिछले साल यह $9.08 प्रति बैरल था।


डिविडेंड भी देगी HPCL

HPCL का क्रूड थ्रूपुट इस तिमाही में बढ़कर 6.74 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) रहा, जो एक साल पहले 5.84 MMT था। घरेलू मार्केट सेल्स भी बढ़कर 12.11 MMT हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 11.80 MMT थी। कंपनी ने इस तिमाही में 0.59 MMT का एक्सपोर्ट दर्ज किया। HPCL ने FY25 के लिए ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

HPCL के शेयरों का हाल

कंपनी के शेयर 3.04% की गिरावट के साथ 397.40 रुपये पर बंद हुए। बीते 1 महीने के दौरान HPCL के शेयरों में 12.64% की तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों ने 3.63% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : IndusInd Bank में अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए जिम्मेदार 25 एंप्लॉयीज की पहचान हुई, CEO सहित कई एग्जिक्यूटिव्स शामिल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 06, 2025 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।