Infosys के कर्मचारियों की संख्या 23 साल में पहली बार घटी, करीब 26,000 नौकरियां हुईं कम

Infosys Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2024 में घट गई। कंपनी ने बताया कि उसके कुल कर्मचारियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 25,994 कम हो गई। यह पिछले 23 सालों में पहला मौका है, जब किसी वित्त वर्ष में इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या घटी हो। इससे पहले साल 2021 में इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखी गई थी

अपडेटेड Apr 18, 2024 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
Infosys Results: इंफोसिस कम से कम पिछली चार तिमाहियों से कैंपस हायरिंग नहीं कर रही है

Infosys Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2024 में घट गई। कंपनी ने बताया कि उसके कुल कर्मचारियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 25,994 कम हो गई। यह पिछले 23 सालों में पहला मौका है, जब किसी वित्त वर्ष में इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या घटी हो। इससे पहले साल 2021 में इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखी गई थी। Infosys ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 के अंत में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,17,240 रही, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 7.5 फीसदी कम है।

तिमाही आधार पर भी इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में 5,423 की कमी आई। यह लगातार पांचवी तिमाही है, जब इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या घटी है।

इस बीच इंफोसिस का एट्रिशन रेट (Attrition Rate) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कम होकर 12.6 फीसदी पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 12.9 फीसदी था। बता दें कि कर्मचारियों के खुद से कंपनी छोड़कर जाने की दर को एट्रिशन रेट कहते हैं। कर्मचारियों की संख्या इसलिए भी घटी है क्योंकि इंफोसिस कम से कम पिछली चार तिमाहियों से कैंपस हायरिंग नहीं कर रही है। इसकी जगह कंपनी यूटिलिटी रेट्स पर नजर रखना और फ्लेक्सी हायरिंग मॉडल का पालन करना चाहती है।


TCS में 19 सालों के बाद घटी कर्मचारियों की संख्या

इंफोसिस से पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में भी कुछ ऐसा ही रुझान देखा गया था। TCS ने बताया था कि वित्त वर्ष 2024 में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या घटकर 13,249 पर आ गई है। यह 19 सालों में पहली बार था जब किसी वित्त वर्ष में TCS के कर्मचारियों की संख्या घटी थी। तिमाही आधार पर भी TCS के कर्मचारियों की संख्या में 1,759 की कमी आई थी।

इंफोसिस को मार्च तिमाही में 7,969 करोड़ का मुनाफा

इस बीच इंफोसिस का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 7,969 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 37,923 करोड़ रुपये रहा। मार्केट एनालिस्ट ने कंपनी का प्रॉफिट 6,128 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था, जबकि रेवेन्यू 38,413 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 18 अप्रैल को इंफोसिस के शेयर 0.34 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Infosys Dividend : शेयरधारकों को फाइनल और स्पेशल डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।