Get App

IRB Infra Q4 Results: मुनाफा 14% बढ़ा; रेवेन्यू में गिरावट, पर टोल से कमाई में दिखा दम

IRB Infra का Q4 प्रॉफिट 14% बढ़ा, जबकि रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई। टोल कलेक्शन में 23% की ग्रोथ से ऑपरेशनल मजबूती दिखी। FY25 में कुल मुनाफा ₹677 करोड़ रहा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 7:24 PM
IRB Infra Q4 Results: मुनाफा 14% बढ़ा; रेवेन्यू में गिरावट, पर टोल से कमाई में दिखा दम
IRB Infrastructure का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा।

IRB Infra Q4 Results: हाईवे निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी IRB Infrastructure Developers ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹215 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 14% की बढ़त है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹189 करोड़ का मुनाफा कमाया था।

पूरे साल का प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹677 करोड़ रहा, जबकि FY24 में यह ₹606 करोड़ था। हालांकि, FY24 में कंपनी को अपने InvIT (Infrastructure Investment Trust) से जुड़ी संपत्तियों के फेयर वैल्यूएशन पर ₹5,804 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन भी मिला था, जिसे इस साल के आंकड़ों से अलग रखा गया है।

रेवेन्यू में मामूली गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें