IRCTC Q4 results: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ₹358 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹284 करोड़ की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹1,269 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,152 करोड़ थी। इस वृद्धि में ₹45.68 करोड़ का एकमुश्त लाभ भी शामिल है।
FY25 में IRCTC का वार्षिक शुद्ध लाभ बढ़कर ₹1,315 करोड़ हो गया, जो FY24 में ₹1,111 करोड़ था यानी 18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि। कंपनी की सालाना आय भी लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर ₹4,675 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹4,260 करोड़ थी।
IRCTC के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹1 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
नवरत्न रेलवे पीएसयू IRCTC के शेयर बुधवार को बीएसई पर 2 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ ₹776.25 प्रति शेयर पर बंद हुए। पिछले एक हफ्ते में IRCTC के शेयरों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक महीने में इनमें 1.62 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 2025 की शुरुआत से अब तक IRCTC का स्टॉक कुल 1.62 प्रतिशत गिर चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।