Get App

IREDA Q3 Update: दिसंबर तिमाही में कंपनी का लोन आवंटन डबल से भी ज्यादा बढ़ा

इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि IREDA ने संबंधित तिमाही में 31,087 करोड़ के लोन को मंजूरी दी और इसमें 129 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेंस कंपनी ने दिसंबर 2023 तिमाही में 13,558 करोड़ के लोन को मंजूरी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 5:45 PM
IREDA Q3 Update: दिसंबर तिमाही में कंपनी का लोन आवंटन डबल से भी ज्यादा बढ़ा
IREDA का शेयर 1 जनवरी 2024 को 3 .02 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 221.76 रुपये पर बंद हुआ।

इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि IREDA ने संबंधित तिमाही में 31,087 करोड़ के लोन को मंजूरी दी और इसमें 129 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेंस कंपनी ने दिसंबर 2023 तिमाही में 13,558 करोड़ के लोन को मंजूरी दी थी।

दिसंबर तिमाही में लोन का भुगतान सालाना आधार पर 41 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 17,236 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी द्वारा किए गए लोन का भुगतान 12,220 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के आखिर में IREDA के लोन बुक की बकाया राशि 36 पर्सेंट बढ़कर 69,000 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह आंकड़ा 50,580 करोड़ रुपये था।

IREDA ने नवंबर 2024 में लिस्टिंग का एक साल पूरा किया था। 31 दिसंबर 2024 के मुताबिक, यह स्टॉक अपने IPO प्राइस (32 रुपये) के 6 गुना से भी ज्यादा है। हालांकि, इस शेयर में अपने ऑल टाइम हाई लेवल 310 रुपये से 30 पर्सेंट तक का करेक्शन देखने को मिल चुका है। अपने रिटेल बिजनेस के लिए सब्सिडियरी कंपनी बनाने के लिए IREDA को पिछले साल अक्टूबर में डिपार्टमेंट ऑफ डिसइनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि रिटेल बिजनेस में पीएम कुसुम (PM KUSUM), रूफटॉप सोलर (rooftop solar) और कंज्यूमर से सीधे तौर पर जुड़े सेगमेंट शामिल होंगे, मसलन इलेक्ट्रिक व्हीकल, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन टेक्नोलॉजीज आदि। IREDA ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 4,500 करोड़ रुपये की फंडिंग को मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें