Get App

JSW Energy Q4 Results: मुनाफा 16% बढ़ा, कंपनी जुटाएगी ₹10,000 करोड़; डिविडेंड का ऐलान

JSW Energy Q4 Results: JSW एनर्जी का Q4FY25 मुनाफा 16% बढ़कर ₹408 करोड़ पहुंचा, बिजली की बढ़ती मांग से रेवेन्यू भी 15.7% बढ़ा। कंपनी ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना में है और ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की गई है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 8:25 PM
JSW Energy Q4 Results: मुनाफा 16% बढ़ा, कंपनी जुटाएगी ₹10,000 करोड़; डिविडेंड का ऐलान
बीएसई पर JSW एनर्जी का शेयर गुरुवार को 2.6% की बढ़त के साथ ₹487.30 पर बंद हुआ।

JSW Energy Q4 Results: JSW एनर्जी लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) में ₹408 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 16.1% की ग्रोथ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹351.3 करोड़ था। यह ग्रोथ देश में गर्मी और असामयिक मौसम के चलते बिजली की बढ़ती मांग से आई है।

बिजली की मांग ने बढ़ाया रेवेन्यू

मार्च तिमाही में देश में बिजली की खपत 3.2% बढ़कर 414 अरब यूनिट तक पहुंच गई। इसी मजबूत डिमांड की वजह से JSW एनर्जी का रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹3,189.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2,755.9 करोड़ था।

कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 8,400 मेगावॉट है, जिसमें 3,508 मेगावॉट थर्मल, 1,391 मेगावॉट हाइड्रो, 2,826 मेगावॉट विंड और 675 मेगावॉट सोलर एनर्जी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें