Credit Cards

KFin Technologies का चौथी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, ₹7.5 के डिविडेंड का भी ऐलान

KFin Technologies का Q4 FY25 में मुनाफा 14.3% बढ़कर ₹85 करोड़ हो गया। कंपनी ने ₹7.5 प्रति शेयर डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है। रेवेन्यू और EBITDA में भी मजबूत बढ़ोतरी हुई, हालांकि मार्जिन में मामूली गिरावट आई।

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
KFin के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए ₹7.50 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड (Final Dividend) का प्रस्ताव दिया है।

KFin Technologies Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) सालाना आधार पर (YoY) 14.3% बढ़ाकर ₹85 करोड़ पर दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹74.5 करोड़ था।

रेवेन्यू में भी इजाफा

KFin Technologies का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue from Operations) 23.8% बढ़कर ₹282.7 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹228.3 करोड़ था।


EBITDA भी 16.9% बढ़कर ₹122.2 करोड़ पहुंच गया। वहीं, एक साल पहले यह ₹104.5 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन 43.2% रहा, जो पिछले साल के 45.8% से थोड़ा कम है। इसकी वजह कंपनी ने ज्यादा ऑपरेटिंग खर्च (Higher Operating Expenses) को बताया है।

डिविडेंड की घोषणा

KFin के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए ₹7.50 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड (Final Dividend) का प्रस्ताव दिया है। इस पर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद आखिरी मुहर लगेगी।

शेयरों में तेजी

वित्तीय नतीजों के ऐलान से पहले KFin Technologies के शेयरों में तेजी देखी गई। सोमवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.62% चढ़कर ₹1,239.75 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 20.44% की तेजी आई है।

KFin का बिजनेस क्या है?

KFin Technologies Limited दिग्गज टेक-बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाला प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी भारत में एसेट मैनेजर्स और कॉर्पोरेट इशुअर्स को अलग-अलग एसेट क्लासेज में सर्विसेज और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा, KFin Technologies मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में म्यूचुअल फंड्स और प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स के लिए ट्रांजैक्शन ओरिजिनेशन और प्रोसेसिंग जैसी कई निवेशक सेवाएं भी देती है।

यह भी पढ़ें : Vodafone Idea तेजी से बढ़ा रही 5G नेटवर्क, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।