अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों ने इस साल संपत्ति जोड़ने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पीछे छोड़ दिया है, जो पारंपरिक तौर पर पिछले कई सालों से शीर्ष स्थान पर थी। इन कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) शामिल है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ बनाने वाली कंपनी में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं टॉप 100 कंपनियों ने इन 5 सालों में अपने निवेशकों की वेल्थ में कुल करीब 92.2 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
उद्योगपति गौतम अडानी की अगुआई वाली कंपनियों के शेयरों में इस साल भारी तेजी देखी गई। साथ ही अडानी ग्रुप ने इस दौरान कई कंपनियों का अधिग्रहण और नए क्षेत्रों में अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया।
सितंबर में रिकॉर्ड हाई पर थी गौतम अडानी की वेल्थ
अडानी की इन तीनों कंपनियों में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी है और साल 2022 की शुरुआत से मध्य सितंबर तक उनकी नेट वर्थ में करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था।
अडानी ने पिछले महीने बिल गेट्स को छोड़ा पीछे
इसी साल फरवरी में वह रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर बन गए और पिछले महीने वह बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के चौथे सबसे अमीर बन गए। उनके पास अडानी टोटल गैस की 37 फीसदी हिस्सेदारी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 65 फीसदी हिस्सेदारी और अडानी ग्रीन एनर्जी की 61 फीसदी हिस्सेदारी है।
मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर
वहीं इसके मुकाबले, मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 92.3 अरब डॉलर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 से 2022 के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज सबसे बड़ी, सबसे तेज और लगातार वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनी बनी रहीं। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन ने भी इस दौरान अपने निवेशकों की वेल्थ में तेजी से इजाफा किया है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर ने जोड़ी सबसे अधिक वेल्थ
सेक्टर वाइज बात करें, तो पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ टेक्नोलॉजी सेक्टर ने खड़ी की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर फाइनेंशियल सेक्टर पर रहा है। मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ बनाने वाली टॉप-100 की एनालिसिस पर आधारित है और यहां वेल्थ क्रिएशन को साल 2017 से 2022 के बीच उनके मार्केट कैपिटलाइजेशन में आए बदलाव से कैलकुलेट किया गया है।
मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर रही। वहीं टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी टॉप-5 कंपनियों में शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।