Mazagon Dock Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 51% घटा, मार्जिन में भी बड़ी गिरावट; डिविडेंड का ऐलान

Mazagon Dock Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक के मुनाफा मार्च तिमाही में 51% गिर गया है। हालांकि, पूरे साल के लिए रेवेन्यू और मार्जिन ने गाइडेंस को पार किया है। मझगांव डॉक के शेयर गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

अपडेटेड May 29, 2025 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
गुरुवार को मझगांव डॉक का शेयर 3% की बढ़त के साथ ₹3,773 पर बंद हुआ।

Mazagon Dock Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की सरकारी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन पूरे वर्ष के आधार पर कंपनी ने अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस को पार कर लिया है।

चौथी तिमाही में मुनाफा 51% घटा

मझगांव डॉक का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹325 करोड़ रहा। यह बीते साल की समान अवधि में ₹662 करोड़ था। तिमाही राजस्व 2.3% की वृद्धि के साथ ₹3,174 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 83% घटकर ₹89 करोड़ पर आ गया। इस दौरान EBITDA मार्जिन घटकर मात्र 2.82% रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 16.9% था।


कंपनी का कहना है कि तिमाही प्रदर्शन पर बढ़े हुए सब-कॉन्ट्रैक्टिंग खर्चों का सीधा असर पड़ा। यह खर्च इस तिमाही में ₹590 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले सिर्फ ₹63.5 करोड़ था।

पूरे वर्ष में 20% की रेवेन्यू ग्रोथ

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें, तो मझगांव डॉक का रेवेन्यू ₹11,431 करोड़ रहा। यह इससे पिछले साल के मुकाबले 20% अधिक है। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.9% से बढ़कर 18% पर पहुंच गया।

डिविडेंड भी देगी मझगांव डॉक 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की है। कंपनी ने बताया कि वह ₹5 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 54.2% का फाइनल डिविडेंड देगी, जो ₹2.71 प्रति शेयर बनता है।

इससे पहले कंपनी ₹10 फेस वैल्यू के आधार पर ₹23.19 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। शेयर स्प्लिट के बाद अब कंपनी का फेस वैल्यू ₹5 है। इसके अलावा, अप्रैल में कंपनी ने ₹3 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी जारी किया था।

ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद स्टॉक्स में तेजी

मई की शुरुआत में हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद से डिफेंस शिपबिल्डिंग कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। मझगांव डॉक के साथ-साथ गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे शेयरों ने भी तेजी दिखाई है। गार्डन रीच हाल ही में भारतीय नौसेना के ₹25,000 करोड़ के ऑर्डर में सबसे कम बोलीदाता (L1) बनकर उभरी है।

पिछली अर्निंग कॉल में मझगांव डॉक के मैनेजमेंट ने संकेत दिया था कि प्रोजेक्ट 75I के लिए आदेश अगले वित्त वर्ष में मिलने की उम्मीद है। यह ऑर्डर भारतीय नौसेना की अगली पीढ़ी की पनडुब्बियों से जुड़ा है।

शेयरों का हाल और ब्रोकरेज की राय

तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले गुरुवार को मझगांव डॉक का शेयर 3% की बढ़त के साथ ₹3,773 पर बंद हुआ, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन था जब स्टॉक में तेजी दर्ज की गई। पिछले 1 महीने के दौरान मझगांव डॉक के शेयरों में 24.61% की तेजी आई है।

मझगांव डॉक को कवर करने वाले छह एनालिस्ट्स में से चार ने 'Buy', एक ने 'Hold', और एक ने 'Sell' की रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम अटैक के बाद से Nifty Defence Index 30% चढ़ा, GRSE शेयर 80% उछला; आगे बनी रहेगी तेजी? क्या करें निवेशक

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 29, 2025 8:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।