रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) को B1 से अपग्रेड कर Ba3 कर दिया है। साथ ही, मूडीज (Moody's) ने टाटा मोटर्स के सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग को भी B1 से अपग्रेड कर Ba3 किया है। रेटिंग एजेंसी ने सभी रेटिंग्स पर पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है।