Credit Cards

नजारा टेक्नोलॉजीज ने खरीदी सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी, जानिए कितने में हुई डील

नजारा टेक्नोलॉजीज ने सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली स्मैश एंटरटेनमेंट को खरीदा। यह डील NCLT द्वारा मंजूर IBC के तहत हुई। इससे नजारा को अपना गेमिंग इकोसिस्टम मजबूत करने में मदद मिलेगी। जानिए इस सौदे की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement

नीतिश मितरसेन (Nitish Mittersain) के मालिकाना हक वाली नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने स्मैश एंटरटेनमेंट (Smaaash Entertainment Pvt Ltd) को ₹126 करोड़ में खरीद लिया है। यह डील इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी एंड कोड (IBC) के तहत रिजॉल्यूशन प्लान (resolution plan) का हिस्सा थी। स्मैश अब नजारा के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है।

नजारा-स्मैश डील का स्ट्रक्चर क्या है?

Nazara ने डील के तहत दो-स्तरीय निवेश किया:

  • ₹10 करोड़ का इक्विटी निवेश। इसके तहत Nazara ने Smaaash के 1 करोड़ शेयर ₹10 प्रति शेयर की दर से सब्सक्राइब किए।
  • ₹116 करोड़ का अनसिक्योर्ड इंटर-कॉर्पोरेट लो। यह Smaaash के लेनदारों के बकाया चुकाने के लिए दिया गया। इस लोन को भविष्य में इक्विटी में कन्वर्ट करने का विकल्प Nazara के पास सुरक्षित है।


नजारा के मुताबिक, यह ऑर्म्स लेंथ ट्रांजैक्शन था। यह कोई रिलेटेड-पार्टी डील नहीं है।

NCLT ने मई 2025 में दी मंजूरी

इस समाधान योजना को NCLT, मुंबई बेंच ने मई 2025 में मंजूरी दी थी। Smaaash पर ₹400 करोड़ से अधिक का कर्ज था और 2022 में कंपनी ने Edelweiss ARC को डिफॉल्ट करने के बाद दिवाला प्रक्रिया में प्रवेश किया था। लेनदारों में Yes Bank, SIDBI और अन्य फाइनेंशियल क्रेडिटर्स शामिल थे। इनका कुल दावा ₹426.3 करोड़ से अधिक था।

VR और क्रिकेट सिमुलेशन कंपनी स्मैश

स्मैश की स्थापना 2012 में श्रीपाल मोरखिया (Shripal Morakhia) ने की थी। यह कंपनी वर्चुअल रियलिटी, बॉलिंग, गो-कार्टिंग, क्रिकेट सिमुलेटर्स और F&B को एक ही छत के नीचे लाकर भारत की अग्रणी इमर्सिव एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक बनी। इसके देशभर में 11 से अधिक अर्बन लोकेशंस हैं।

Smaaash के इन्वेस्टर्स में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलर, Peak XV Partners, Blume Ventures, Matrix Partners India और Kalaari Capital जैसे बड़े नाम शामिल रहे हैं।

नजारा ने स्मैश को क्यों खरीदा?

यह अधिग्रहण Nazara की इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इससे उसे स्मैश के लोकेशन-बेस्ड गेमिंग और इमर्सिव एंटरटेनमेंट एसेट्स तक पहुंच मिलेगी। नजारा अब डिजिटल और फिजिकल- दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपना गेमिंग इकोसिस्टम फैलाने की दिशा में काम कर रही है। स्मैश ने FY24 में ₹112.34 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें : कैब बुकिंग से पहले एडवांस टिप का मामला, ओला,उबर और रैपिडो पर लग सकती है पेनाल्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।