देश की सबसे बड़ी ऑयल और नेचुरल गैस फर्म ONGC, अयाना रिन्यूएबल पावर (Ayana Renewable Power) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। अयाना रिन्यूएबल पावर का नियंत्रण नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के पास है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है।