ONGC ने की विंडफाल टैक्स खत्म करने की वकालत, डिविडेंड पर कही यह बड़ी बात

ONGC ने कहा कि सरकार को वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल से होने वाली बम्पर अर्निंग को भुनाने के लिए डिविडेंड रूट का इस्तेमाल करना चाहिए

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
वैश्विक कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते ओएनजीसी सहित घरेलू तेल उत्पादक कंपनियों का लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ONGC : भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने सरकार से घरेलू क्रूड उत्पादक कंपनियों से वसूला जाने वाला विंडफाल प्रॉफिट टैक्स खत्म करने की मांग की है। कंपनी ने कहा कि इसके बजाय सरकार को वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल से होने वाली बम्पर अर्निंग को भुनाने के लिए डिविडेंड रूट का इस्तेमाल करना चाहिए।

    गैस के लिए क्या हो फ्लोर प्राइस

    गौरतलब है कि वैश्विक कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते तेल कंपनियों का लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है।


    इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि कंपनी प्राकृतिक गैस के लिए 10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट के फ्लोर प्राइस का भी समर्थन करती है, जिससे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों से उत्पादन में सहायता मिले। वर्तमान सरकार ने प्राकृतिक गैस के लिए यह मूल्य तय किया है।

    Direct Tax कलेक्शन में 30% का उछाल, एडवांस टैक्स में बढ़ोतरी के दम पर 8.36 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंचा

    विंडफाल प्रॉफिट टैक्स लगाना अनुचित

    सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान पब्लिक सेक्टर की तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी के प्रबंधन ने कहा कि घरेलू तेल उत्पादकों पर अप्रत्याशित लाभ कर यानी विंडफाल टैक्स लगाना अनुचित था। खासतौर से उस वक्त, जब सरकार ने रूस से रियायती तेल खरीद कर बचत सुनिश्चित की।

    रूस से आयात से बचे 35,000 करोड़

    उन्होंने कहा कि रूस से रियायती कच्चे तेल की खरीद से 35,000 करोड़ रुपये की बचत हुई और इसका इस्तेमाल घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में किया जाना चाहिए। ओएनजीसी प्रबंधन ने सरकार से कहा कि रूसी तेल खरीद से होने वाली बचत को उस कंपनी को दिया जाए, जो इसे चिह्नित परियोजनाओं में निवेश करेगी।

    स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 अहम फैक्टर्स पर रखें नजर

    सूत्रों ने कहा कि कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाने के बजाय मुनाफा कमाने की अनुमति दी जानी चाहिए। कंपनी प्रबंधन ने सरकार से कहा कि इस प्रॉफिट का उपयोग डिविडेंड के लिए किया जा सकता है, जो एक ज्यादा उचित तरीका है।

    मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, ओएनजीसी अपने नेट प्रॉफिट का 30 फीसदी तक सालाना लाभांश देती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।