Get App

Sun Pharma Q4 Results: दवा कंपनी का मुनाफा 19% गिरा, मार्जिन में सुधार; डिविडेंड का ऐलान

Sun Pharma Q4 Results: मार्च तिमाही में सन फार्मा के मुनाफे में 19% गिरावट आई है। यह एनालिस्ट के अनुमान से काफी कमजोर रहा। हालांकि EBITDA और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आइए जाते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 22, 2025 पर 5:50 PM
Sun Pharma Q4 Results: दवा कंपनी का मुनाफा 19% गिरा, मार्जिन में सुधार; डिविडेंड का ऐलान
सन फार्मा का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19% गिरकर ₹2,153.9 करोड़ रहा।

Sun Pharma Q4 Results: देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सन फार्मा का प्रदर्शन काफी हद तक मिलाजुला रहा।

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 8.1% की बढ़त के साथ ₹12,958.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹11,982.9 करोड़ था। हालांकि, यह आंकड़ा बाजार अनुमान से थोड़ा पीछे रहा। CNBC-TV18 के पोल के अनुसार, राजस्व ₹13,039.2 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी।

मुनाफा में बड़ी गिरावट

सन फार्मा का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19% गिरकर ₹2,153.9 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹2,658.7 करोड़ था। विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह आंकड़ा ₹2,934 करोड़ तक पहुंचेगा। इस मोर्चे पर कंपनी स्ट्रीट को स्पष्ट रूप से निराश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें