Get App

Sun Pharma को ₹1,852.5 का मुनाफा, Q3 में बोर्ड ने ₹5.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

तीसरी तिमाही में Sun Pharma का मुनाफा सालाना आधार पर 1,852.5 करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2021 पर 8:11 PM
Sun Pharma को ₹1,852.5 का मुनाफा, Q3 में बोर्ड ने ₹5.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

तीसरी तिमाही में Sun Pharma का मुनाफा सालाना आधार पर 1,852.5 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 913.5 करोड़ रुपये रहा था। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 1,334  करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 8.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8,837  करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 8,155 करोड़ रुपये रही थी।  CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 8,367 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 30.7 फीसदी बढ़कर  2,406.1 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 1,841.4 करोड़ रुपये रहा था। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 2,171.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में सालाना आधार  पर कंपनी का EBITDA Margin 22.6 फीसदी के मुकाबले 27.2 फीसदी पर रहा है।  CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 25 फीसदी पर रहने का अनुमान था।

तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की अन्य आय 120 करोड़ रुपये से बढ़कर 315 करोड़ रुपये रही है। Q3  में कंपनी के बोर्ड ने 5.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें