Get App

Tata Motors Demerger: कब अलग होगा कारोबार, शेयरधारकों को किस अनुपात में मिलेंगे शेयर? जानें पूरी डिटेल

Tata Motors के शेयरधारकों ने कंपनी को दो हिस्सों- कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स में बांटने के डीमर्जर प्लान को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी और शेयरधारकों को किस अनुपात में शेयर मिलेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 07, 2025 पर 9:16 PM
Tata Motors Demerger: कब अलग होगा कारोबार, शेयरधारकों को किस अनुपात में मिलेंगे शेयर? जानें पूरी डिटेल
Tata Motors के शेयरों में बुधवार (7 मई) को 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

Tata Motors Demerger: Tata Motors के शेयरधारकों ने मंगलवार (6 मई) को कंपनी के डीमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी को दो अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटा जाएगा। एक कमर्शियल व्हीकल और दूसरी पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए।

Composite Scheme of Arrangement पर मतदान के दौरान कुल 2,73,08,75,858 वोट डाले गए। इनमें से 2,73,08,62,142 (99.9995%) ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि केवल 13,716 वोट (0.0005%) विरोध में थे। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद अब कंपनी के डीमर्जर का रास्ता साफ हो गया है।

डीमर्जर की मंजूरी पर बाजार की प्रतिक्रिया

निवेशकों ने टाटा मोटर्स के डीमर्जर के फैसले का स्वागत किया। Tata Motors के शेयरों में बुधवार (7 मई) को 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। यह Nifty 50 इंडेक्स का टॉप गेनर बन गया। आखिर में शेयर 5.18% की बढ़त के साथ 681.80 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें