नायका (Nykaa) के शेयर में गुरुवार को अच्छी तेजी आई। 1:5 बजे इस शेयर का भाव 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 1531 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म ने नायका के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी की उम्मीद जताई है। नायका के पोर्टफोलियो में कई तरह के ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं। इसने नायका फैशन के नाम से क्लोदिंग में भी कदम रखा है। आइए जानते हैं जेफरीज ने नायका के बारे में क्या कहा है।
जेफरीज ने कहा है कि इंडिया में ऑनलाइन बिजनेस के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। हर कैटेगरी में कंपनियां इस बिजनेस मॉडल में दिलचस्पी दिखा रही हैं। उसने कहा है कि ऑनलाइन ब्यूटी स्पेस में नायका की लीडरशिप पॉजिशन है। जेफरीज ने नायका के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने यह भी कहा है कि मार्केट में तेजी बने रहने पर यह शेयर 2,300 रुपये तक जा सकता है। गिरावट की स्थिति में इसका भाव 900 रुपये तक जा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इंडिया में कंज्यूमर शेयरों में प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इसकी वजह ग्रोथ की संभावना है। इस वजह से नायका में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी सही वैल्यूएशन को लेकर सवाल बना हुआ है।
नायका का आईपीओ पिछले साल अक्टूबर के आखिर में आया था। कंपनी ने आईपीओ में एक शेयर का भाव 1125 रुपये तय किया था। यह शेयर 11 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। इसकी लिस्टिंग शानदार हुई थी। इसने इनवेस्टर्स का पैसा लिस्टिंग के दिन दोगुना कर दिया। इसकी लिस्टिंग 2213 रुपये के प्राइस पर हुई थी। लेकिन, तब से यह 32 फीसदी गिर चुका है।
नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Phalguni Nayar) इंडिया की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमन बिलियनेयर बन गई हैं। इसमें स्टॉक मार्केट में उनकी कंपनी की लिस्टिंग का बड़ा हाथ है। नायर अब हुरून की ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल हो गई हैं। यह लिस्ट बुधवार को जारी की गई। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट में फाल्गुनी नायर 579वीं पायदान पर हैं। फोर्ब्स ने उनका नेटवर्थ 4.9 अरब डॉलर बताया है।
इंडिया का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इसके 2020 से 2025 के बीच दोगुना हो जाने की उम्मीद है। इस तरह इस मार्केट की वैल्यू करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।