Kotak Mahindra Bank के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर और दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने Credit Suisse मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले से इनवेस्टमेंट को लेकर रिस्क-रिटर्न एसेसमेंट के महत्व का पता चलता है। उन्होंने इस बारे में 20 मार्च को एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि क्रेडिट सुइस की डील सभी बैंकों और उनसे जुड़े लोगों के लिए एक संकेत है। इससे पता चलता है कि साइज के आगे जब रिस्क-रिटर्न मैट्रिक्स की अनदेखी कर दी जाती है तो क्या होता है। कोटक का यह बयान बहुत मायने रखता है, क्योंकि उन्हें बैंकिंग सेक्टर का व्यापक अनुभव है। इससे पहले जब Silicon Valley Bank के डूबने की खबर आई थी तब भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी।