Get App

Uday Kotak ने अब Credit Suisse मामले पर दिया बड़ा बयान, कहा-यह रिस्क-रिटर्न का सही अंदाजा नहीं लगाने का नतीजा

Uday Kotak प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ हैं। उन्हें बैंकिंग सेक्टर का व्यापक अनुभव है। इससे पहले उन्होंने Silicon Valley Bank के डूबने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जताई थी। उन्होंने कहा था कि एक साल में इंटरेस्ट रेट के जीरो से बढ़कर 5 फीसदी पहुंच जाने के बाद ऐसा होना ही था

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 20, 2023 पर 1:58 PM
Uday Kotak ने अब Credit Suisse मामले पर दिया बड़ा बयान, कहा-यह रिस्क-रिटर्न का सही अंदाजा नहीं लगाने का नतीजा
Uday Kotak ने इस बारे में 20 मार्च को एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि क्रेडिट सुइस की डील सभी बैंकों और उनसे जुड़े लोगों के लिए एक संकेत है। इससे पता चलता है कि साइज के आगे जब रिस्क-रिटर्न मैट्रिक्स की अनदेखी कर दी जाती है तो क्या होता है।

Kotak Mahindra Bank के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर और दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने Credit Suisse मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले से इनवेस्टमेंट को लेकर रिस्क-रिटर्न एसेसमेंट के महत्व का पता चलता है। उन्होंने इस बारे में 20 मार्च को एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि क्रेडिट सुइस की डील सभी बैंकों और उनसे जुड़े लोगों के लिए एक संकेत है। इससे पता चलता है कि साइज के आगे जब रिस्क-रिटर्न मैट्रिक्स की अनदेखी कर दी जाती है तो क्या होता है। कोटक का यह बयान बहुत मायने रखता है, क्योंकि उन्हें बैंकिंग सेक्टर का व्यापक अनुभव है। इससे पहले जब Silicon Valley Bank के डूबने की खबर आई थी तब भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी।

उदय कोटक ने क्या क्या?

Uday Kotak ने क्रेडिट सुइस और UBS के बीच हुई डील का भी जिक्र अपने ट्वीट में किया है। उन्होंने लिखा है कि क्रेडिड सुइस UBS के हाथ 3 अरब डॉलर में बिक गया। यह शुक्रवार (17 मार्च) को इसके शेयर के बंद मूल्य के मुकाबले 60 फीसदी डिस्काउंट है। 600 अरब डॉलर की बैलेंसशीट वाला बैंक 3 अरब डॉलर में बिक गया। 17 अरब डॉलर के AT1 बॉन्ड को राइट-ऑफ कर दिया गया। यह सभी बैंकर्स और उससे जुड़े लोगों के लिए संकेत है कि जब साइज के आगे रिस्क-रिटर्न की अनदेखी की जाती है तो क्या होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें