BSE स्मॉलकैप में शामिल नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) UGRO Capital ने प्रोफेक्टस कैपिटल (Profectus Capital) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह ₹1,400 करोड़ की पूरी नकद डील है। यह सौदा Actis Group के दो ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी निवेशकों- Actis PC Investment और Actis PC (Mauritius) से शेयर खरीद समझौते (SPA) के तहत किया गया है।