आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने वीडियोकॉन के आला अधिकारियों और दीपक कोचर के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीबीआई ने अब सबूत जुटाने की शुरुआत कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने बैंक के नोडल ऑफिसर का बयान दर्ज किया है। वीडियोकॉन को लोन देने में इस नोडल ऑफिसर की अहम भूमिका थी। इसके अलावा दीपक कोचर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चंदा कोचर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में सुबूत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज हो सकेगा। हालांकि बैंक ने ये साफ किया है कि उन्हें वीडियोकॉन मामले में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट से कोई नोटिस नहीं मिला है।
