आईटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने बुधवार 12 अक्टूबर को बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने 10,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है और उनकी सैलरी बढ़ाई है। विप्रो ने बुधवार को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।
विप्रो ने यह भी बताया कि दूसरी तिमाही में उसने 605 नए कर्मचारियों को हायर किया है और उसके एट्रिशन रेट (Attrition Rate) में भी इस दौरान कमी आई है। बता दें कि कंपनी से कर्मचारियों को छोड़कर जाने की दर को एट्रिशन रेट कहते हैं।
विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, थिएरी डेलापोर्टे ने बताया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह लगातार तीसरी तिमाही है, जब हमारे एट्रिशन रेट में कमी आई है।" थिएरी ने कहा कि हम अफने कर्मचारियों की स्किल्स को बढ़ाने के लिए उनमें निवेश करना जारी रखेंगे, जिससे हम क्लाइंट की बदलती जरूरतों के हिसाब से खुद को ढाल सके और आगे रह सकें।
मुनाफा 9% गिरकर 2,659 करोड़ पर रहा
सितंबर तिमाही में Wipro का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,659 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,931 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 9.27% की गिरावट देखने को मिली है।
सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 19,667 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,540 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं कंपनी की IT सर्विसेज से होने वाली आय सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि डॉलर में होने वाली आय पिछले वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के 285 करोड़ डॉलर से घटकर 281 करोड़ डॉलर रही है।
कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 15.1 फीसदी रही है जबकि सितंबर तिमाही में एट्रिशन रेट भी 23.5 फीसदी रही है। वहीं डॉलर आय तिमाही आधार पर 273.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 279.7 करोड़ डॉलर पर रही है।